
रिपोर्ट- प्रशांत मिश्रा/लखीमपुर खीरी
यूपी के लखीमपुर खीरी में एक बार फिर अफवाओं का बाजार गर्म है और फिर लखीमपुर दहशत में आ गया है बड़े,बुजुर्ग हो या फिर बच्चे सब के सब इस समय दहशत में दिखाई देने दे रहें हैं. शाम होते ही सड़के सूनसान दिखाई देने लगी है, लोग अकेले जाने से घबराने लगे हैं। आखिर ये हैं क्या ? ऐसा क्या है जो लोग इतना घबराये हुए है।
जी हां आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी में इस समय बच्चा चोर गिरोह का सक्रिय होना बताया गया है जो मासूम बच्चों को उठा कर ले जाते हैं और लोगों की माने तो यह चोर मासूम बच्चों की किडनी भी निकाल लेते हैं ।जिसके कारण चारों ओर दहशत का माहौल हो गया है ।
आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी में यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है कि लोग दहशत में दिखाई देने लगे हैं. इससे पहले भी दहशत का रूप कभी मुंह नोचवा,इसानों का पत्थर बनना,चोटी कटवा और अब यह बच्चा चोर गिरोह जिसका किसी के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं लेकिन फिर भी दहशत कम नहीं होती और ऐसे मामले आते हैं और फिर अपने आप खत्म हो जाते हैं।
माता पिता स्कूलों में बच्चों को पढने नहीं भेज रहे हैं कि कोई उनके जिगर के टुकड़ो को उठा न ले जायें ।पढाई में भी बच्चो का मन नहीं लग रहा हैं स्कूलों में भी बच्चें डरे सहमें दिखाई दे रहें हैं।अध्यापको में भी परेशानी साफ दिखाई देने लगी है ।
यहां बच्चा चोरी की अफवाह इस कदर हावी हो चुकी है कि लोग उसके शिकार बन रहे हैं।आये दिन ग्रामीणों के द्वारा किसी न किसी को बच्चा चोर समझकर पीट दिया जाने लगा है जिसमें एक आम आदमी ही नहीं बल्कि पुलिस भी इसका शिकार हो रही है।
बिना पंजीकरण चल रहे क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग ने सील…
उधर लगातार हो रही बच्चा चोरी की अफवाहो में पिटाई और कानून हाथ मे लेने की वारदातो को देख कर पुलिस अधीक्षक पूनम ने जिले के सभी थानों को निर्देश जारी कर अपवाहों पर लगाम कसने के लिए शहर से लेकर गांव तक लोगो को जागरूक करने के लिए लोगो से अपील के पोस्टर दीवारों पर चस्पाकर लाउडस्पीकर से एनाउंस करवाकर लोगो मे भरी दहसत दूर की जा रही हैं।
यही नही पुलिस अधीक्षक पूनम के साफ निर्देश हैं कि यदि कोई कानून हाथ मे लेता हैं तो उसके विरुद्ध शक्त से शक्त कार्यवाही की जाएगी।और शोशल मीडिया पर भ्रामक खबरे फैलाने वालों पर गभीर धाराओं में जेल भेजा जाएगा।अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पुलिस के इस फरमान का असर आम जन मानस पर कितना प्रभाव डालता हैं।