लखनऊ विश्वविद्यालय में कैसे घटाई गईं लॉ आनर्स की सीटें!

लखनऊ विश्वविद्यालयलखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) में एलएलबी ऑनर्स की सीटों को लेकर खड़ा हो गया है। विश्वविद्यालय पिछले कई वर्षो से 120 सीटों पर दाखिला लेता आ रहा है। मगर बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा अभी हाल ही में भेजे गए एक पत्र में इसकी सीटें 320 बताई गई हैं। ऐसे में अब भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। कुलपति प्रो. एसपी सिंह का कहना है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के पत्र और विश्वविद्यालय में मौजूद दस्तावेजों को खंगालने के बाद ही आगे कोई फैसला होगा।

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में होने वाली ‘बुरहान रैली’ पर लगी रोक, भारत के विरोध के बाद कार्यक्रम कैंसिल

लविवि में एलएलबी ऑनर्स की एक-एक सीट को लेकर मारामारी है और ऐसे में इस कोर्स में 320 सीटें होने को लेकर आए बार काउंसिल आफ इंडिया के पत्र से खलबली मची हुई है। आखिर किस आदेश से सीटें घटाई गईं या फिर वास्तव में जितनी सीटों पर दाखिला हो रहा है वह सही हैं। इन सभी बिंदुओं की पड़ताल की जा रही है। फिलहाल कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने इस बार एलएलबी ऑनर्स कोर्स में शिक्षक व कर्मचारियों को मिलने वाले कोटे को भी खत्म कर दिया है।

यह भी पढ़ें : किसान आत्महत्या : झारखंड सरकार ने 2 लाख रुपये मुआवजा घोषित किया

उन्होंने ऐसा कोई भी दाखिला लेने से मना कर दिया है जो बार काउंसिल आफ इंडिया के नियमों के दायरे में न हो। फिलहाल अब इस पत्र के सामने आने पर सीटें बढ़ने की भी उम्मीद हैं। लविवि प्रशासन सीटों को बढ़ाने से पहले शिक्षकों की उपलब्धता व संसाधनों की भी पड़ताल करेगा।

LIVE TV