लखनऊ रेलवे स्टेशन का जल्द होगा विस्तार, 110 करोड़ रुपए की मिल स्वीकृति

लखनऊ रेलवे स्टेशनलखनऊ। कई साल से अधिक ट्रेनों का बोझ उठा रहे लखनऊ रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने का काम जल्द शुरू होने जा रहा है। आउटर पर खड़ी होने वाली ट्रेनों के यात्रियों को रेलवे की यार्ड रिमॉडलिंग से बहुत राहत मिलेगी। इस के तहत रेलवे चारबाग स्टेशन पर सुविधाओं का विस्तार करने जा रहा है। जिसके तहत दो अतिरिक्त प्लेटफार्म, चार प्रवेश और निकासी रेल लाइन, पैदल पुलों का विस्तार और सबवे को भी विस्तार मिल जाएगा। उत्तर रेलवे मुख्यालय ने लखनऊ रेल मंडल के यार्ड रिमॉडलिंग के नक्शे को मंजूरी दे दी है। अब इसी माह रेलवे टेंडर प्रक्रिया शुरू कर देगा। जून से यार्ड रिमॉडलिंग के साथ रूट रिले इंटरलाकिंग का काम भी प्रारंभ हो जाएगा।

चारबाग स्टेशन पर 1972 में आखिरी बार प्लेटफार्म छह और सात बनाए गए थे। तब ट्रेनों की संख्या प्रतिदिन 60 थी और यह बढ़कर 290 तक हो गई है। प्लेटफार्म की कमी और चारबाग तक पहुंचने के लिए दिलकुशा से केवल दो ही लाइन होने से ट्रेनें उतरेटिया, मल्हौर तक खड़ी हो जाती हैं। वर्ष 2005 में स्टेशन के विस्तार की कार्य पर मंथन हुआ जबकि वर्ष 2008 में तत्कालीन डीआरएम चाहते राम ने यार्ड रिमॉडलिंग का प्रस्ताव बोर्ड भेजा। इसके साथ ट्रेन संचालन की तकनीक को बेहतर करने के लिए रूट रिले इंटरलॉकिंग भी जरूरी थी। इसका प्रस्ताव भी भेजा गया। दो साल पहले रेलवे ने इस को मंजूरी दी।

तत्कालीन डीआरएम एके लाहोटी ने बोर्ड से यार्ड रिमॉडलिंग के लिए 75 करोड़ और रूट रिले इंटरलॉकिंग के लिए 35 करोड़ रुपये की मांग की। दोनों ओं के लिए 110 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल गयी। इसके बाद काम शुरू करने के लिए नक्शा की मंजूरी एक बाधा बनी थी। तत्कालीन डीआरएम एके लाहोटी ने इसकी जनरल एडजस्टमेंट डिजाइन को उत्तर रेलवे मुख्यालय भेजा जहां से उसे मंजूरी मिल गई है। अब रेलवे टेंडर प्रक्रिया शुरू कर सकता है। इस माह टेंडर प्रक्रिया शुरू होने के बाद जून में इसका निर्माण शुरू हो जाएगा।

LIVE TV