
लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी से संबद्द विक्रमादित्य मार्ग स्थित अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में अब एमए इंग्लिश और और महोना के महामाया गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में बीएससी की क्लासेज चलेंगी। सोमवार को लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति की अध्यक्षता में हुई कार्यपरिषद की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई। इसमें एक दर्जन के करीब डिग्री कॉलेजों में विभिन्न कोर्सों की संबद्दता के प्रस्तावों को भी मंजूरी मिल गई है।
इसके अलावा राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय सम्मान पाने वाले शिक्षकों को दो वर्ष का सेवा विस्तार दिए जाने का प्रस्ताव भी मान लिया गया है। महोना क्षेत्र में महामाया गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के अलावा कोई दूसरा राजकीय या अनुदानित कॉलेज नहीं है। शासन ने यहां पर बीएससी की क्लासेज चलाने के लिए क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए थे।
वहीं, गोसाईंगंज स्थित लाला गणेश प्रसाद गर्ल्स डिग्री कॉलेज में एमए गृह विज्ञान, गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज को सेल्फ फाइनेंस योजना के तहत बीबीए कोर्स चलाने के प्रस्ताव और शिक्षकों के अवकाश व वेतन संबंधी मामलों को भी मंजूरी दे दी गई।
पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को मिलेगा दो साल का सेवा विस्तार
राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कार से सम्मानित होने पर दो साल का सेवा विस्तार दिए जाने के प्रस्ताव भी पास कर दिया गया। शासन ने इस मामले में यूनिवर्सिटी को पत्र लिखकर इसे लागू करने के निर्देश दिए थे। हालांकि, अभी पुरस्कारों की श्रेणी के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है। सदस्यों ने इस पर शासन स्तर से स्थिति स्पष्ट कर इसे लागू किए जाने का निर्णय लिया।