लखनऊ मेल को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी, जानिये क्या निकला इसका नतीजा

बृहस्पतिवार देर रात लखनऊ से नई दिल्ली चलने वाली लखनऊ मेल ट्रेन को, दिल्ली कंट्रोल रूम को मिली सूचना के मुताबिक़, बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद आनन-फानन में ट्रेन को गाजियाबाद जंक्शन पर ही रोक दिया गया।

आरपीएफ ने इसकी सूचना जीआरपी और गाजियाबाद पुलिस को दी जिसके बाद स्थानीय पुलिस श्वान व बम निरोधक दस्ता संग गाजियाबाद स्टेशन पहुंची और लखनऊ मेल की सघन तलाशी ली गई।

करीब एक घंटे तक ट्रेन के कोने-कोने में छानबीन की गई, जिस कारण यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रेन में कुछ नहीं मिलने की पुष्टि होने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली और ट्रेन को रवाना किया।

LIVE TV