लखनऊ में शुरू हुई जांच अधिकारियों की कार्यशाला, CM योगी ने किया उद्घाटन

रिपोर्ट:- आशीष सिंह/लखनऊ

महिला अपराध पर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिले इसके लिए पुलिस मुख्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया।

यहां पर प्रदेश भर से आये  अभियोजन-जांच अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराधियों को तथ्यों के आधार पर त्वरित दंड मिलने से अपराधियों में भय होता है।

जांच कार्यशाला का आयोजन

इसके लिए अभियोजन और जांच अधिकारी के बीच बेहतर तालमेल होना जरूरी है. और ऐसे कार्यक्रमों से अपराधियों को सजा दिलाने में मदद मिलती है।

36 घंटों से लगातार हो रही बर्फबारी से मौसम ने ली अचानक करवट, लगातार गिरता रहा तापमान

बढ़ते साइबर अपराधों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी रोकथाम के लिए प्रत्येक रेंज में साइबर थाना खोले जाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन आशुतोष पांडेय मौजूद रहे।

LIVE TV