लखनऊ में शुरू हुआ 13वीं राष्ट्रीय कुंगफू चैंपियनशिप का आयोजन, 18 राज्यों से पहुंचे 500 कुंग फु खिलाड़ी

रिपोर्ट:-सैय्यद अबू तलहा/लखनऊ

रख हौसला वो मंजर भी आयेगा; प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आयेगा! थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर; मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा. बस कुछ इसी तरह हौसले के साथ उस मंज़िल को हासिल करने में जुटे हैं 18 राज्यों से आये 500 कुंग फु खिलाड़ी जो इस वक़्त मौजूद हैं.

13वीं राष्ट्रीय कुंगफू चैंपियनशिप

लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में जो इस वक़्त गवाह बना है एक राष्ट्रीय चैंपियनशिप का। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में इस वक़्त 13वीं राष्ट्रीय कुंगफू चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है।

ये चैंपियनशिप कुंगफू फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा आयोजित की गयी है जिसका आज दूसरा दिन है। हर खिलाड़ी जूनून और हौसले से गदगद दिखा इस मौके पर बच्चों ने हैरत अंगेज़ स्टंट्स दिखाकर हर किसी को हैरानी में दाल दिया।

ग्रेटर नोएडा में फंदे पर लटकता मिला बुजुर्ग का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक शिशिर मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने क्या कहा आइये जानते हैं. वहीँ वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्रा ने भी इस चैंपियनशिप के लिए कुंगफू फेडरेशन ऑफ़ इंडिया को बधाइयां दी।

LIVE TV