लखनऊ में मौसम ने अचानक मारा पलटी, तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश

राजधानी लखनऊ व आसपास के इलाकों में मंगलवार दोपहर बादलों की गड़गड़ाहट और तेज हवाओं संग झमाझम बारिश हुई। दोपहर तेज धूप के बाद मौसम ने अचानक पलटी मारी और आसमान में काले-काले बादल छा गए।

तेज हवाएं चलने लगी और थोड़ी देर बाद बारिश होने लगी। मौसम वैज्ञानिकों ने पहले ही इसकी भविष्य वाणी कर दी थी।
इसके पहले पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते सोमवार को भी शाम से पहले अचानक मौसम का मिजाज बदला। तेज आंधी, बदली और गरज-चमक के साथ पानी बरसा। शहर के कुछ इलाकों में तेज बारिश संग ओले गिरे, जबकि कुछ इलाकों में सिर्फ बूंदाबांदी हुई और कुछ इलाके एकदम सूखे रहे।
मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि सात मई तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे। राजधानी के हजरतगंज, गोमतीनगर, जानकीपुरम् समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ कहीं मटर के दाने तो कहीं इससे भी बड़े आकार के ओले गिरे।

 

LIVE TV