दुबई जैसा आलीशान मॉल अब लखनऊ में

लखनऊ में दुबईलखनऊ। लखनऊ में दुबई के मॉल जैसा आलीशान मॉल बनने जा रहा है।

इस मॉल में फाइव स्टार होटल भी होंगे।

इस सपने को हकीकत बनाने के लिए आलीशान मॉल बनाने वाली दुबई की मशहूर कंपनी लूलू ग्रुप लखनऊ में निवेश कर रही है।

कंपनी सुल्तानपुर रोड पर यह मेगा-कॉमर्शियल हब बनाने की तैयारी में है।

इसके लिए सुशांत गोल्फ सिटी में शहीद पथ के किनारे जगह का चयन भी हो गया है।

लखनऊ में दुबई की झलक

इस शॉपिंग मॉल कम फाइव स्टार होटल के निर्माण के लिए एलडीए से गोल्फ सिटी के ले-आउट में बदलाव के लिए अनुमति मांगी है।

इस संबंध में एक प्रस्ताव बुधवार को होने वाली एलडीए की बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।

बोर्ड बैठक के एजेंडा में शामिल हो रही मेगा-कॉमर्शियल हब की योजना में करीब 1000 करोड़ रुपये का निवेश लूलू ग्रुप कर रहा है।

लूलू ग्रुप ने अंसल ग्रुप से शहीद पथ के किनारे के चार भूखंड की जमीन के लिए अनुबंध किया है।

हालांकि यह जमीन कॉमर्शियल टावर बनाने के लिए पहले किसी दूसरी कंपनियों को दी जा चुकी हैं।

लेकिन इन कंपनियों को दूसरी लोकेशन की जगह दी गई है।

ले-आउट में आए बदलाव के प्रस्ताव के मुताबिक, एल शेप में बनने वाले इस कॉमर्शियल हब में शॉपिंग मॉल, फाइव स्टार होटल और कन्वेंशन सेंटर का निर्माण होना है।

LIVE TV