लखनऊ में खुलेआम बाइकर्स की गुंडागर्दी,गाड़ियों में तोड़फोड़ करके फरार

लखनऊ। यूपी में जहां योगी सरकार कानून व्यवास्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रहे है वहीं प्रदेश की कानून व्यावस्था से बदमाश डरते नहीं दिख रहे है तभी तो लॉकडाउन के बीच की राजधानी लखनऊ में खुलेआम बाइकर्स गैंग की गुंडागर्दी देखने को मिली। मामला है पीजीआइ थानाक्षेत्र के वृंदावन में रविवार देर शाम दो दर्जन से अधिक बाइकों से आये और बेखौफ दबंगो ने एक बर्थडे पार्टी में हमला बोल दिया। बाइकर्स गैंग ने लाठीडंडो, लोहे की राड से लेस युवकों ने राहगीरों की जमकर पिटाई कर गाड़ियों में तोड़फोड़ करते फरार हो गए।
इस दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक लोग लहूलुहान हो गए। गौर करने वाली बात यह है कि घटना की सूचना पर मिलने के आधे घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा पहुंचाया। देखने वाली बात यह है कि जिस स्थान पर यह घटना हुई है। उसके आसपास कुल तीन पुलिस चौकियां है। इसके बावजूद बदमाशो में पुलिस का थोड़ा सा भी खौफ नहीं है ।

बता दें, वृंदावन कॉलोनी सेक्टर सात निवासी सुरेश कन्नौजिया अपने बेटे विपिन का जन्मदिन पार्टी मना रहे थे। समारोह में कुछ रिश्तेदार भी शामिल हुए थे। आरोप है कि अम्बेडकर पुरम तेलीबाग के पास रहने वाले वीर यादव, पउवा व सुदीम अपने 50 साथियों के साथ वहां पहुँच गए। इसके बाद आरोपितों ने लाठी डंडे व हॉकी से पार्टी में आए लोगों पर हमला बोल दिया। इस दौरान हमलावरों ने वहां खड़ी दोपहिया बाइक व कार में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। बाइकर्स गैंग के हमले में 12 से ज्यादा लोगों को चोट आई है। इनमे एक कार भी शामिल है। हमले में घायल लोगों की शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुँचे, लेकिन डर के मारे कोई बीचबचाव करने नहीं आया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच हमलावर असलहा लहराते हुए फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है।

LIVE TV