लखनऊ के 2 प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म, चस्पा हुआ यह नोटिस

राजधानी लखनऊ के दो प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म हो जाने से परिजनों में हड़कंप मच गया। शहर के मेयो हॉस्पिटल के गेट पर बाहर से ऑक्सीजन का स्टॉक खत्म होने और मरीजों को हायर सेंटर ले जाने का नोटिस चिपका दिया गया है। जिससे हॉस्पिटल में हड़कंप मचा गया हुआ है।

इसी तरह टीएस मिश्रा हॉस्पिटल में भी डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। अस्पताल के बाहर यह नोटिस लगते ही मरीज के परिजन दहशत में आ गए हैं। इसी के साथ वह मदद की गुहार लगा रहे हैं। टीएस मिश्रा से तकरीबन 30 मरीजों को ट्रामा सेंटर भेजा गया है। वहीं केजीएमयू में ट्रामा सेंटर में 350 सक्रिय बेड है। लेकिन आवश्यकता के अनुसार यह बहुत ही कम हैं।

यही नहीं दूसरी ओर परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर लेने और रिफिल करवाने के लिए सेंटर के बाहर खड़े हुए हैं।

LIVE TV