लखनऊ के ताल कटोरा और लालबाग़ की हवा दमघोंटू

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हवा की स्थिति बहुत ही खतरनाक हो गयी हैं। इंडस्ट्रियल एरिया तालकटोरा व लालबाग क्षेत्र की हवा इतनी ख़राब हो गयी है कि सांस लेने में घुटन सा अहसास होता है। लखनऊ के बाकी क्षेत्रो का भी बुरा हाल हैं. शनिवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 391 दर्ज किया गया, जो कि हवा की बहुत खराब स्थिति को दर्शाता है।

लखनऊ शहर के तमाम क्षेत्रो में हवा की स्थिति खराब है। शनिवार रात की बात करें तो तालकटोरा का एक्यूआई 425 और लालबाग क्षेत्र का एक्यूआई 420 था। इसी तरह गोमतीनगर 355 और अलीगंज का एक्यूआई 389 दर्ज किया गया। विशेषज्ञों के अनुसार मौसम में बदलाव के चलते वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा हुआ है। बारिश होने के बाद इसमें कमी आएगी। हालांकि, रविवार सुबह लखनऊ व आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई है जिससे राहत मिलने की उम्मीद है।

अगर बात करें प्रदूषित शहरों की तो में 455 एक्यूआई के साथ नोएडा दूसरे और 441 के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर रहा। उधर, गाजियाबाद के चार स्टेशनों में वसुंधरा की प्रदूषण स्थिति पहले नंबर पर 481 एक्यूआई मापी गई। दूसरे नंबर पर इंदिरापुरम का 480, तीसरे पर लोनी में 474 और चौथे नंबर पर संजय नगर का प्रदूषण स्तर 435 दर्ज हुआ।

LIVE TV