लखनऊ की जहरीली हवा से बचने के लिए प्रशासन ने उठाया ये कदम

REPORTER- RAM ANUJ BHATT

लखनऊः देश की राजधानी के बाद अब सूबे की राजधानी लखनऊ की आबोहवा को भी अब प्रदूषण की नजर लग गई है। लखनऊ की हवा में आज एयर क्वालटि इंडेस्क 212 मापा गया।

जो कि जहरीली हो रही है। हांलाकि इससे लड़ने के लिए जिला प्रशासन सख्ती से काम कर रहा है। उत्तर प्रदेश पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड की सिफारिश पर कई कदम उठाए है।

प्रदुषण से नपटने के लिेए जिला प्रशासन ने पूर्व में जिला प्रशासन के 17 विभागों की बैठक बुलाई थी। कुछ दिन पहले यह लग रहा था कि प्रदूषण से निजात मिल गई है। पर एसा नहीं है दो दिन से प्रदुषण का आलम यह है कि इससे बच्चे और बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी हो रही है। एतियातन तौर पर लोग रूमाल और मास्क का प्रयोग कर रहे हैं।

सैकड़ों समर्थकों के साथ विधायक उमेश द्विवेदी ने थामा बीजेपी का दामन

दिल्ली से लेकर प्रदेश तक में प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है। इससे निपटने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। 15 फरवरी तक ईंट-भट्ठे और हॉटमिक्स प्लांट बन्द करने के आदेश दिए गये थे। साथ ही निर्माण एजेंसियों को निर्माण सामग्री ढंककर रखने के भी आदेश दिए गये हैय़इतना ही नहीं, प्रदूषण जांच न कराने वालों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए वाहन सीज करने के भी आदेश दिए हैं।

LIVE TV