लंदन बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, ममता ने सुरक्षा की कामना की

लंदनलंदन। लंदन में बुधवार को एक 24 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग की लपटें दूसरे मंजिल से इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई। ‘गार्डियन’ के मुताबिक, पश्चिम लंदन में स्थित अपार्टमेंट के अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

नोटिंग हिल के पास लैटिमर रोड पर स्थित 24 मंजिला इमारत ग्रेनफेल टॉवर में बुधवार तड़के आग लग गई। लंदन फायर ब्रिगेड ने ट्विटर पर आग लगने की सूचना देते हुए कहा कि वे लैंकास्टर वेस्ट एस्टेट में लगी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। घटनास्थल पर चालीस दकमल गाड़ियों के साथ दो सौ दमकलकर्मी मौजूद हैं।

अस्टिटेंट कमिश्नर डैन डली ने फेसबुक के जरिए कहा, “दमकलकर्मी बेहद मुश्किल परिस्थितियों में काम करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। यह एक बहुत गंभीर घटना है और हमने कई साधनों व विशेष उपकरणों की व्यवस्था की है।”

डली के बयान के अनुसार आग की लपटें दूसरी मंजिल से इमारत की सबसे ऊंची मंजिल पर पहुंच गई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। लंदन के मेयर सादिक खान ने ट्विटर के जरिए कहा कि यह एक बहुत बड़ी घटना है।

ममता ने की सभी की सुरक्षा की कामना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को लंदन में एक 24 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में फंसे लोगों की सुरक्षा की कामना की।

ममता ने ट्विटर पर लिखा, “लंदन की एक इमारत में भीषण आग की खबर देखी। हम लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। सभी सुरक्षित रहें।”

LIVE TV