रोड नहीं तो वोट नहीं : उन्नाव के लोगों की दिखी नाराजगी, किया यह ऐलान

उपेंद्र त्रिपाठी, उन्नाव

विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों की घोषणा होते ही होल्डिंग औऱ लम्बी गाड़ियों के काफिले में रोक लग गई। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ लोगों का विरोध भी खुल कर सामने आने लगा है। क्षेत्र में सड़क नाली व विकास न होने से मतदान बहिष्कार व प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है। झूठे वादों के नाम पर वोट ना देने के मामले सामने आने लगे हैं।

ऐसा ही एक मामला उन्नाव की 165 सदर विधानसभा क्षेत्र से आया है जहां आक्रोशित जनता ने रोड नही तो वोट नहीं, झूठे वादे नही चलेंगे आदि तमाम नारों के साथ प्रदर्शन कर मतदान बहिष्कार नही करने का ऐलान कर दिया है। जनता ने सदर विधायक व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए मतदान में हिस्सा न लेने की घोषणा कर दी है।

आपको बता दे की जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे ही नेताओ के द्वारा किए गए विकास कार्यों की जमकर चर्चा हो रही है वही विकास न कराए जाने को लेकर जनता अक्रोशित भी है ताजा मामला उन्नाव सदर विधानसभा 165  के शिव नगर मोहल्ले का है जहा पर विकास के नाम पर बस जनता को ठगा गया है। जिससे जनता में काफी रोष है। जनता ने प्रदर्शन व नारेबाजी कर रोड व नाली बनाने की मांग की है। साथ ही यह भी ठान लिया है कि जबतक रोड नाली नही तब तक मतदान करने कोई नही जायेगा।

क्षेत्र में चुनाव की स्थितियों का जायजा लेने मौके पर जब हमारे संवाददाता पहुंचे तो वहा की जनता काफी आक्रोशित थी। उनका साफ और स्पष्ट कहना था कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वो मतदान नही करेगे। जब तक उनकी रोड और नालिया नही बन जाती। जनता ने सदर विधायक व जिला प्रशासन के खिलाफ़ नारेबाजी करते हुए झूठे वादे कर छलने की बात कही। लोगो ने मीडिया से बात करते हुए विधायक व सरकार पर भड़कते हुए सड़क व नाली न बनने की दशा में चुनाव से बहिस्कार कर मतदान न करने की घोषणा कर दी।

LIVE TV