जनरल टिकट लेकर आरक्षित सीटों पर किया था कब्जा, ट्रेन चलते ही चढ़ गए अधिकारी फिर…

रेलवे की व्यवस्थालखनऊ : रेलवे की व्यवस्था को लेकर सोमवार को दून एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग कर रहे रेलवे अफसर से दैनिक यात्री भिड़ गए। रेलवे अफसर ने जहां आरक्षित बोगी की सीट पर कब्जा जमाने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। वहीं दैनिक यात्रियों ने भी रेलवे अफसर को जनरल बोगी तक ले जाकर भीड़ का वह नजारा दिखाया। जिसे देख रेलवे अफसर को दैनिक यात्रियों को स्लीपर में ही यात्र करने की अनुमति देनी पड़ी।

सहायक वाणिज्य प्रबंधक एसएस यादव सोमवार को दून एक्सप्रेस में लखनऊ से बाराबंकी तक टिकट चेकिंग कर रहे थे। ट्रेन दिलकुशा से आगे निकली तो इसकी स्लीपर बोगी एस-4 की चेकिंग शुरू हुई। इस बोगी में कई सीटों पर एक ही जगह छह से सात दैनिक यात्रियों ने कब्जा जमा रखा था। यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए एसएस यादव ने इन दैनिक यात्रियों को उतरकर जनरल बोगी में सफर करने को कहा। इस पर दैनिक यात्री भड़क गए।

उनका कहना था कि जनरल बोगी में बैठना तो दूर खड़े होने तक की जगह नहीं मिलती। रेलवे अधिकारी ने दैनिक यात्रियों को जनरल में जगह दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद दैनिक यात्री रेलवे अफसर को खुद अपने साथ जनरल बोगी तक ले गए। यहां बोगी में पैर रखने की जगह नहीं थी। लिहाजा दैनिक यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्र करने की अनुमति दी गई।

LIVE TV