रेलवे का बड़ा ऐलान, 20अक्टूबर से 30 नम्वबर तक चलेगी 392 त्योहार स्पेशल ट्रेनें
कोरोना काल के चलते रेलवे की सेवाएं अपने नियमित रूप से काम नहीं कर पा रही है। मंगलवार (13.10.2020) को भारतीय रेलवे ने त्योहार सीज़न को देखते हुए 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के तक 392 त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया हैं। आपको बता दें, इन ट्रेनों पर विशेष ट्रेनों का किराया लागू होगा। वहीं ये विशेष ट्रेनें पटना,वाराणासी,कोलकता और लखनऊ से चलेगी।
बताया जा रहा है कि इन सभी विशेष ट्रेनों का कियारा बाकी एक्सप्रेस ट्रेनों के मुकाबले 10 -30 % ज्यादा है। भातीय रेलवे बोर्ड ने जानकारी देते हुए कहा कि, इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को 55 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जाएगा। दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान छुट्टियों की वजह से यात्रीयों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।