रेमडेसिविर इंजेक्शन न मिलने से परेशान लोगों का कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन

महाराष्ट्र के रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिलने को लेकर अस्पताल में भर्ती मरीज़ों के परिजनों ने पुणे के जिला कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान अस्पताल में भर्ती अपने परिजन के लिए 3 दिन से इंजेक्शन ढूंढ रही एक महिला ने बताया, अस्पताल ने कहा है कि इंजेक्शन हमें ही लाना होगा।

वहीं इस मामले पर पुणे के एडिशनल कलेक्टर विजय देशमुख ने कहा कि हमारे यहां क़रीब 45,000 इंजेक्शन की मांग है, हम इंजेक्शन का स्टॉक बराबर बांट रहे हैं। चार-पांच दिन में हालात ठीक हो जाएंगे। कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक सिर्फ गंभीर मरीज़ों को ही रेमडेसिविर देना है, प्रोटोकॉल के हिसाब से ज़्यादा मांग हो रही है।

LIVE TV