रेमंड, केवीआईसी ने पहला ब्रांडेड खादी किया लांच, नए ट्रेंड की होगी शुरुआत

ब्रांडेड खादीमुंबई। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) और रेमंड लिमिटेड ने देश का पहले ब्रांडेड खादी लेवल लांच करने के लिए हाथ मिलाया है। ये उत्पाद फरवरी 2017 से उपलब्ध होंगे। इसकी घोषणा मंगलवार को की गई। इस भागीदारी के तहत केवीआईसी ने रेमंड को खादी मार्क का प्रयोग करने की अनुमति दी है। इस ब्रांड का नाम ‘खादी बाई रेमंड’ रखा गया है।

इस भागीदारी से जहां खादी को वैश्विक स्तर पर ‘फैशनेबल कपड़े’ के रूप में बढ़ावा देने में मदद मिलेगी, वहीं बुनकरों और मजदूरों के लिए करीब 2.10 लाख कार्यदिवस का रोजगार पैदा होगा।

‘खादी बाई रेमंड’ के कपड़े रेमंड के स्टोर्स के अलावा केवीआईसी के स्टोर्स में भी फरवरी 2017 से उपलब्ध होंगे। इसके अलावा इसकी बिक्री ऑनलाइन भी की जाएगी।

इस समझौते पर केवीआईसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी उषा सुरेश और रेमंड लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय कुमार सक्सेना तथा रेमंड लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गौतम हरि सिंघानिया ने हस्ताक्षर किए।

सिंधानिया ने इस मौके पर कहा, “चरखा हमेशा आत्मनिर्भरता का प्रतीक रहा है, और अब यह वास्तविक स्वदेशी कपड़ा रेमंड बाई खादी है। इससे भारी मात्रा में रोजगार का सृजन होगा और बुनकरों खासतौर से महिलाओं के लिए अवसर उपलब्ध होंगे।”

LIVE TV