मेटलबॉडी और फिंगरप्रिंट सेंसर वाले हैंडसेट्स के साथ धमाकेदार एंट्री करेगी श्याओमी

रेडमी 4 और मी नोट 2श्याओमी मोबाइल कंपनी इन दिनों अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी 4 और मी नोट 2 को लेकर ख़ासा चर्चा में है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इन हैंडसेट्स को इस महीने लांच कर देगी। ताजा जानकारी के मुताबिक़ इन स्मार्टफोन में मेटल यूनीबॉडी डिजाइन व फिंगरप्रिंट सेंसर होने की खबर है। इस बात का खुलासा ताजा लीक तस्वीरों से हुआ। साथ ही साथ लीक तस्वीरों ने इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा कर दिया है।

रेडमी 4 और मी नोट 2

चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर श्याओमी रेडमी 4 और मी नोट 2 की कथित तस्वीरें सार्वजनिक की गई हैं जो पहले लीक हो चुकी तस्वीरों से मेल खाती हैं।

तस्वीरों में श्याओमी रेडमी 4 की मेटल यूनीबॉडी नज़र आ रही है जिसके किनारे घुमावदार हैं। प्राइमरी कैमरा रियर हिस्से में टॉप पर फ्लैश के साथ मौजूद है।

इसके बगल में फ्लैश मौजूद है। कैमरा लेंस के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी नज़र आ रहा है। फ्रंट पैनल पर कैपिसिटिव नेविगेशन बटन मौजूद हैं।

इसके अलावा रेडमी 4 में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर मीयूआई 8 मौजूद रहेगा। इसमें 5 इंच का फुल-एचडी (1920×1080 पिक्सल) डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम होने का पता चला है।

दावा किया गया है कि इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा।

कनेक्टविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल हैं।

पुरानी रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस हैंडसेट का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट भी होगा।

इसमें 4100 एमएएच की बैटरी रहने की उम्मीद है और कीमत 699 चीनी युआन (करीब 7,000 रुपये) होगी। श्याओमी रेडमी 4 को 25 अगस्त को चीन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

ख़बर यह भी है कि कंपनी 2 सितंबर को श्याओमी मी नोट 2 को पेश करेगी। इस बीच मी नोट 2 की तस्वीरें लीक हुई हैं। इसमें डुअल कैमरा सेटअप है।

पुरानी रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि इस हैंडसेट को दो वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे। 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 25,000 रुपये) होगी।

6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 2,799 चीनी युआन (करीब 28,000 रुपये) में उपलब्ध कराया जाएगा।

लीक हुई जानकारियों से पता चला है कि मी नोट 2 में मेटल बॉडी, फिंगरप्रिंट सेंसर, एमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट और 3600 एमएएच की बैटरी होगी।

ताजा जानकारी के मुताबिक़ इस हैंडसेट में गैलेक्सी नोट 7 की तरह कर्व्ड डिस्प्ले होगा। तस्वीरों से पता चला है कि यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर और दो स्पीकर ग्रिल से लैस होगा।

अभी कंपनी ने अपनी ओर से इन हैन्सेट्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इसलिए ये सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स लीक के आधार पर महज एक अंदाजा ही हैं।

LIVE TV