रेगिस्तान में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का जलवा, इस ड्रेस की कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी बोल्ड फोटोशूट से फैंस के बीच छा जाती है. इन दिनों इंटरनेट पर उर्वशी की एक तसवीर वायरल हो रही है | एक्ट्रेस ने जरा से समय के अंदर ही इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. हाल ही में उर्वशी रौतेला ने अरब की एक मशहूर मैगजीन के साथ फोटो शूट करवाया था जिसमे वे रेड गाउन में वाकई खूबसूरत लग रही थीं उर्वशी पहली ऐसी भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने इस इंटरनेशनल मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवाया है. इस फोटो शूट के दौरान उन्होंने काफी महंगी ड्रेस पहनी हुई है. सबसे महंगी ड्रेस की अगर हम बात करे तो वो है 25 लाख की, जो रेड कलर का गाउन है |
डिजाइनर मिसेल सिनेको ने उर्वशी के साथ काम करने के अनुभव को शेयर किया हैl उन्होंने कहा, ‘उर्वशी रौटेला एक युवा बॉलीवुड सुपरस्टार हैं और अरब / मध्य पूर्व की दुनिया में सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली नामों में से एक हैं। उर्वशी के साथ काम मैंने दूसरी बार किया है। वह विनम्र और दयालु हैl हर कोई तुरंत उनके प्यार में पड़ जाता है।’ उर्वशी के ऑरेंज गाउन की कीमत 25,76,712 रुपये है। हां, आपने उसे सही पढ़ा है|
उर्वशी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा करते हुए लिखा, “सपने सच होते हैं तब, जब आप उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, क्योंकि हमारे सपनो की बहुत मांग है.” इस मैगज़ीन के एडिटर इन चीफ सुल्तान अबू टायर का कहना है कि, मैगज़ीन के शूट के दौरान उर्वशी ने हमसे अपने सपनों के बारे में बात की. उन्होंने अपने लक्ष्य के बारे में बताया, साथ ही जो वो उर्वशी रौतेला चैरिटेबल ट्रस्ट चलाती हैं उस बारे में हमने खूब बाते कीं. मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं जिस तरह से वो महिलाओं के लिए खड़ी होती हैं और उन्हें सपोर्ट करती हैं. सुल्तान अबू टायर आगे कहते हैं कि उर्वशी ने सबसे महंगे ड्रेस को पहन कर ड्रेस की शोभा बढ़ाई है |