रूस-चीन से तनाव के बीच ब्रिटेन का बड़ा फैसला, अपने परमाणु हथियारों में 80 और बमों को करेगा शामिल

रूस-चीन जैसे देशों के साथ इन दिनों ब्रिटेन से तनाव जारी है। वहीं ब्रिटेन भी इन सभी देशों को जरुरत पड़ने पर सबक सीखाने में कोई कसर नहीं बरत रहा है। ब्रिटेन इस बीच अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने पर जोर दे रहा है। वह अब अपने परमाणु हथियारों की संख्या में बढ़ोत्तरी करने जा रहा है। इसकी जल्द ही अधिकारिक तौर से घोषणा ब्रिटेन की ओर से की जा सकती है। जानकारी के लिए आपक बता दें कि ब्रिटेन अपने परमाणु हथियारों में 80 और बमों को जोड़ना चाहता है जिससे हथियारों की कुल संख्या 180 से बढ़कर 260 हो जाएगी।

यदि बात करें गार्डियन द्वारा जारी की गईइ एक रिपोर्ट की तो उसके अनुसार उन्हें ब्रिटेन की विदेश और रक्षा नीति के समीक्षा का गोपनीय दस्तावेज मिला है। वहीं इस नीति के बाद ब्रिटेन के चीन और रूस के खतरे से निपटने के लिए 10 अरब पाउंड के हथियारों को खरीदने के प्लान का रास्ता साफ हो जाएगा। ब्रिटेन के द्वारा इस तरह के कदम को तब उठाया जा रहा है जब रूस और चीन के साथ उसकी तना-तनी जारी है। ऐसे में ब्रिटेन को सताना रूस और चीन के लिए एक बड़ी मुसीबत बन सकती है।

LIVE TV