रिसर्च में हुआ खुलासा ! अब सिर्फ 120 सेकेंड में हैक हो जाएंगी एपल आईफोन की फेस आईडी…

भारत में एप्पल के आईफोन का सबसे खास फीचर देखा जाये तो अब सुरक्षित नहीं रह गया है। एक रिसर्च में खुलासा हुआ हैं की एपल डिवाइसेज की फेस आईडी फीचर में बड़ा बग है जिसके कारण एपल की फेस आईडी को काला टेप और चश्मे की मदद से अनलॉक किया जा सकता है।

 

 

 

बतादें की चीन की रिसर्च कंपनी टेनसेंट के रिसर्चर्स ने ब्लैक हेट सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस के दौरान एपल के फेस आईडी फीचर में मौजूद बग का लाइव डेमो दिखाया। वहीं महज 120 सेकेंड में आईफोन को हैक किया जा सकता है।

बकरीद के त्यौहार पर भारत ने ऑफर की पाकिस्तान को मिठाई , लेने से किया इन्कार…

इवेंट के दौरान रिसर्चर्स की टीम ने एपल की फेस आईडी के लॉक को तोड़ने के लिए ‘लाइवनेस’ ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल किया। दरअसल लाइवनेस फीचर आईफोन की फेस आईडी की तरह ही काम करता है और यह भी आईफोन की तरह यूजर्स की आंख को स्कैन करता है।बता दें कि एपल की फेस आईडी को करीब 15 हजार इंजीनियर्स ने 6 सालों तक कड़ी मेहनत करके तैयार किया है।

एपल का फेस आईडी फीचर एक चेहरे के 50 मसल्स को एक साथ स्कैन करता है और 25 मसल्स रिकॉग्नाइज होने के बाद भी लॉक खुलता है। एपल का दावा है कि आईफोन यूजर का जुड़वा भाई भी फोन को अनलॉक नहीं कर सकता।

 

LIVE TV