रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया दरोगा, मांग रहा था…

रिश्वत लेते हुए गिरफ्तारपटना| बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने गुरुवार के पटना जिले के नौबतपुर थाना के दारोगा अजीत कुमार को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि दारोगा एक दुर्घटनाग्रस्त वाहन को छोड़ने के एवज में औरंगाबाद निवासी श्यामनंदन से 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की है। मामले का सत्यापन कराए जाने और सही पाए जाने पर विभाग की ओर से एक विशेष टीम का गठन किया गया।

इस टीम ने दारोगा को परिवादी से बतौर रिश्वत 10 हजार रुपये लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दारोगा को पूछताछ के लिए ब्यूरो मुख्यालय लाया गया है और इसके बाद उसे निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा भ्रष्ट लोकसेवकों के खिलाफ चलाए गए अभियान में इस वर्ष 100 से ज्यादा अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया जा चुका है।

LIVE TV