पार्टनर के साथ अपने रिलेशनशिप को रखना है मजबूत, तो बिल्कुल भी इन स्थितियों में ना करें मैसेज

सोशल मीडिया के दौर में ढेर सारे लोगों से दोस्ती, नेटवर्किंग करना काफी आसान हो गया है, लेकिन सच्चा प्यार पाना आज भी उतना ही मुश्किल है, जितना कि पहले के वक्त में हुआ करता था। हालांकि स्मार्टफोन और तमाम तरह के गैजेट्स से जिंदगी आसान हो गई है। हम एक क्लिक के साथ अपनी जिंदगी के सबसे स्पेशल लोगों से कनेक्ट हो जाते हैं, लेकिन ये भी सच है कि इस दौर में ब्रेकअप भी आम बात हो गई है। अपने पार्टनर की छोटी-छोटी चीजों से परेशान होकर भी हम उनसे दूर चले जाते हैं और सोच लेते हैं कि हमारा सच्चा प्यार कहीं और है।

पार्टनर के साथ अपने रिलेशनशिप को रखना है मजबूत, तो बिल्कुल भी इन स्थितियों में ना करें मैसेज

आज के दौर की रिलेशनशिप  में कई तरह के कन्फ्यूशन और इनसिक्योरिटी हैं। जितनी तेजी से रिलेशनशिप शुरू होती है, उतनी ही तेजी से पार्टनर के लिए अट्रैक्शन खत्म भी होने लगता है। कई बार महिलाओं को लगता है कि शुरुआती दौर का अट्रैक्शन ही सच्चा प्यार है और वे अपने प्यार के लिए अपना पूरा वक्त न्यौछावर कर देती हैं, उन्हें लगता है कि इससे उनकी रिलेशनशिप बहुत स्ट्रोंग बनी रहेगी. लेकिन यहीं उनसे सबसे बड़ी चूक हो जाती है।

क्वालकॉम और सैमसंग के चिपसेट्स से चलेंगे एप्पल के 5जी आईफोन्स, देखें और भी खासियत

रिलेशनशिप में कुछ ऐसे समय भी होते हैं, जिसमें अपने पार्टनर को मैसेज भेजने से आपकी रिलेशनशिप बुरी तरह प्रभावित होती है। आइए जानें ऐसे ही नाजुक लम्हों को, जब आपको अपने पार्टनर को मैसेज नहीं करना चाहिए-

पहली डेट के बाद

पहली बार अपने पार्टनर से मिलने के बाद उन्हें मैसेज ना करें, बल्कि उन्हें मैसेज करने के लिए वक्त दें। अगर आप उन्हें बार-बार मैसेज करेंगी तो शायद उन्हें लगने लगे कि आप उनके पीछे पड़ी हुई हैं और आपकी अहमियत उनकी नजरों में कम हो जाए।

300 से अधिक मौतें हुईं सीरियल बम धमाकों में, IS ने ली जिम्मेदारी !

जब आपको गुस्सा आ रहा हो

अगर मन अच्छा ना हो और हमें बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा हो तो हमें उस समय में अपने पार्टनर से कतई बात नहीं करनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि गुस्से में हम अपने पार्टनर को ऐसी तकलीफ देने वाली बातें भी कह सकते हैं, जो हम नहीं सोचते और जो उन्हें काफी तकलीफ दे सकती हैं। पार्टनर को नाराज़गी में भेजे हुए मैसेज से आपके रिश्ते में दीवार खड़ी हो सकती है। ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप फोन बंद कर दें और चाहें जो भी हो जाए, उन्हें मैसेज नहीं भेजें।

LIVE TV