रिलेशनशिप में प्यार की कमी को दूर करने के लिए जरुर जान लें ये 5 बातें..

आप अपने साथी के साथ कितनी वफादारी से भी रहते हों लेकिन सबकुछ हमेशा ठीक बना रहे इस बात की कोई भी गारंटी नहीं ले सकता. ये मत सोचिए कि रिश्ते की बोरियत हटाने के लिए जो टिप्स हम आपको दे रहे हैं, वो कोई बहुत भारी काम है। पार्टनर की छोटी-छोटी बातों की तारीफ करेंगे तो रिश्तों में बोरियत महसूस ही नहीं होगी। कोई भी रिश्ता विश्वास और भरोसे के दम पर ही चलता है, यह बात हमने अपने जीवन में कितनी ही बार सुनी होंगी. लेकिन क्या आप इस प्यार भरे रिश्ते को लगातार ऐसे ही प्यार भरा बनाए रख सकेंगे यह कहना तो बहुत ही मुश्किल है.

रिलेशनशिप

कभी-कभी आपके जीवन में ऐसा भी होता कि लोगों की नजरों में आप दोनों के जितना प्यार और किसी के बीच हो ही नहीं सकता लेकिन मीडिया में ऐसी भी खबरें आती हैं कि ऐसे ही प्रेमी जोड़ो में से एक ने दूसरे की हत्या तक कर दी हो और खुद भी आत्महत्या कर ली हो. एक्सपर्ट्स द्वारा हम आपको समझाने की कोशिश करते हैं कि रिलेशनशिप का मतलब क्या होता है, रिलेशनशिप क्या है और इसे कैसे बेहतर बनाया जा सकता है.

 रिश्तों को बेहतर बनाए रखने के लिए ट्राई करें ये टिप्स-

  1. जीवन में साथी के साथ प्यार के रिश्तों में मधुरता बनाए रखने के लिए साथी को प्यार भरे मैसेज भेजना बेहतर होता है, लेकिन ये भी ध्यान रखें कि बहुत अधिक मैसेज भी कभी-कभी आपके रिश्ते में तनाव भी ला सकते है.
  2. सोशल मीडिया के युग में आप लगातार अपने साथी से चैटिंग करते रहते हैं पर ध्यान रहे कि चैटिंग के दौरान आप कभी भी अपने साथी को हर्ट करने वाले मैसेज न भेजें और चैटिंग के दौरान आप कभी भी झगड़ा ना करें.
  3. एक सफल और मधुर रिश्ते के लिए यह आवश्यक नहीं कि हमारे बीच कितने झगड़े हों आवश्‍यक यह है कि आप विवाद को कितना जल्दी और कितनी आसानी से सुलझा लेते हैं.
  4. किसी भी रिश्ते का पहला दौर बेहद सुहाना होता है. इसका असली दौर तब शुरू होता है जब आप इस रिश्ते में खुद को समर्पित करने के बारे में सोचते हैं.
  5. आपको अपने साथी के साथ पूरी वफादारी से रहना चाहिए किसी भी विवाहित पुरुष/महिला से संबंध रखने का कोई औचित्‍य नहीं है. नैतिकता की दृष्टि से यह गलत है. इससे ना केवल आपका रिश्ता बल्कि आपका परिवार भी प्रभावित हो सकता है.
LIVE TV