रिलायंस देगा अपने कर्मचारियों को बिना कटौती के वेतन, बोनस देने की बन रही योजना

कोरोना ने सभी को प्रभावित किया है ऐसे में मुकेश अंबानी ने कोरोना में आयी मंदी के कारण अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर दी थी। वहीं अब रिलायंस कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों के वेतन में लगी कटौती को खत्म कर देने का आदेश दिया है। अंबानी ने कर्मचारियों के लिए वोतन के साथ ही बोनस देने की बात कही है। कंपनी का कहना है कि कर्मचारियों के काम के अनुसार ही उन्हें बोनस दिया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों के प्रति सद्भावना जताई, जिन्होनें कोरोना महामारी में भी काम करने का फैसला लिया और कंपनी के लिए योगदान दिया। बताया जा रहा है कि इन कर्मचारियों को अगले साल मिलने वाले वैरियेबल वेतन में 30 फीसद की बढ़ोतरी की जाएगी। बतादें कि कंपना के इस प्रस्ताव से 1 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को लाभ मिल सकेगा।
कंपनी ने साल के चौथे महीने से ही पेट्रोलियम विभाग के कर्मचारियों के वेतन मे 50 फीसद की कटौती लागू कर दी थी जिसके बाद भी कर्मचारियों ने कंपनी के लिए काम करना नही छोड़ा। 50 फीसद की कटौती के साथ ही कंपना ने बोनस देने से भी इनकार कर दिया था।

जानकारी के अनुसार कंपनी ने लागू वेतन की कटौती को खत्म करने के लिए किसी और विभाग से सहायता ली होगी। कंपनी से इस विषय को लेकर कई प्रशन पूछे गए थे जिसका कंपनी ने किसी भी प्रकार का उत्तर नही दिया है। वेतन में कटौती नही होने पर सभी कर्मचारी बेहद खुश हैं।

LIVE TV