
रिलायंस जियो का नाम इन दिनों शायद ही किसी जुबान पर न हो। कंपनी ने इसे एक हफ्ते पहले आधिकारिक तौर पर लांच किया था। लांच के बाद से ही कंपनी अपने इस नये प्लान से धीरे-धीरे पर्दा उठा रही है। इसके लांच के वक्त कंपनी की सालाना बैठक में मुकेश अंबानी ने फ्री वॉयस कॉल देने की बात कही थी।
रिलायंस जियो
लांच से लेकर अब तक लोगों में शंका और असमंजस बना हुआ है। जहां उन्होंने फ्री कॉल देने की बात की थी, वहीं दूसरी ओर यह भी कहा कि जियो पूरी तरह से 4जी नेटवर्क है।
इस पर सभी कॉल के लिए निश्चित तौर पर वीओएलटीई का इस्तेमाल किया जाएगा। उनके इसी बयान ने सभी को दुविधा में डाल दिया।
लोग यह सोच कर परेशान हैं कि रिलायंस अब भी कॉल के लिए चार्ज लेगी। सारे कॉल में एलटीई नेटवर्क का इस्तेमाल होगा, इसलिए डाटा की भी खपत होगी, जिसे मासिक डाटा बैलेंस में से लिया जाएगा।
फिलहाल इस असमंजस की स्थिति को रिलायंस जियो के प्रवक्ता की पुष्टि ने साफ़ कर दिया है। प्रवक्ता ने कहा कि वॉयस कॉल बिल्कुल मुफ्त होंगे। कॉल के दौरान डाटा की खपत भी नहीं होगी।
ख़बरों के मुताबिक़ रिलायंस जियो ने कहा कि जियो के सब्सक्रिप्शन के बाद वॉयस कॉल आजीवन मुफ्त मिलेगी।
वॉयस कॉलिंग के अलावा यूज़र जियो नेटवर्क पर वीडियो कॉल भी कर पाएंगे। यह भी लोकल और एसटीडी कॉल के लिए मुफ्त है। हालांकि, वीडियो कॉल करने पर डाटा की खपत होगी।