रिलायंस जियो ने तैयार किया खास प्‍लान, 31 मार्च के बाद रेवड़ी के भाव मिलेगा इंटरनेट

रिलायंस जियोनई दिल्ली। रिलायंस जियो की फ्री कॉलिंग और फ्री मोबाइल इंटरनेट की मौजूदा समय सीमा 31 मार्च 2017 को खत्‍म हो रही है। ऐसा माना जा रहा था कि हो सकता है कंपनी मुफ्त सेवाएं 31 मार्च से आगे बढ़ा दे।

इसी बीच यह खबर आ रही है कि कंपनी इस तारीख के बाद प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के लिए बेहद मामूली रेट तय कर सकती है। ये रेट प्लान एक अप्रैल से लेकर जून 2017 तक लागू होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, ये रेट इतने कम होंगे कि जियो कस्टमर्स की जेब पर अधिक असर पड़ेगा ही नहीं।

कारपोरेट जगत का अनुमान है कि जियो की फ्री सेवा के खत्म होने के बाद इसका यूजर बेस कम होने लगेगा। अब खबर आ रही है कि वह पूरी तरह से मुफ्त सेवा तो नहीं देगी लेकिन वह इस पर बेहद कम रेट लागू करेगी। खबर के मुताबिक, इस प्लान को वह जून 2017 तक चलायेगी। इसको लेकर बाकायदा पूरी एक टीम इस तरह के रेट प्लान पेश किए जाने को लेकर तमाम तरह की माथा-पच्‍ची कर रही है।

मालूम हो कि रिलायंस जियो इंफोकॉम के कस्टमर्स की संख्या 7.24 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। पिछले महीने एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मार्च के अंत तक रिलायंस जियो के पास लगभग 10 करोड़ ग्राहक होंगे।

मुकेश अंबानी ने सितंबर 2016 में रिलायंस जियो 4जी सर्विस शुरू की थी। जिसमें मुफ्त 4जीबी डाटा के साथ सिम पेश किया गया था। पहले फ्री कॉलिंग और फ्री अनलिमिटेड मोबाइल डाटा का जियो का ऑफर दिसंबर के अंत तक था लेकिन बाद में यह बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया गया। 31 दिसंबर को वेलकम ऑफर खत्म हो जाने के बाद रिलायंस जियो के ग्राहक हैपी न्यू ईयर ऑफर का फायदा उठा रहे है। इस ऑफर के तहत यूज़र हर दिन तेज स्पीड में 1जीबी डेटा का लाभ मुफ्त में उठा रहे है।

 

 

LIVE TV