वोडाफोन इंडिया जियो को देगी तीन गुणा कनेक्शन प्वाइंट

रिलायंस जियोनई दिल्ली| वोडाफोन इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसने रिलायंस जियो के साथ इंटरकनेक्शन प्वाइंट (पीओआई) को बढ़ाकर तीन गुणा करने का फैसला किया है।

रिलायंस जियो

कंपनी ने यहां एक बयान जारी कर कहा, “वोडाफोन इंडिया हमेशा अन्य ऑपरेटरों की निष्पक्ष, उचित और वैध जरूरतों के लिए पीओआई मुहैया कराती रही है और आगे भी कराती रहेगी।”

बयान में कहा गया, “भारतीय दूरसंचार प्राधिकरण (ट्राई) के मार्गदर्शन और जियो से उसके वाणिज्यिक लांच को मिले स्पष्टीकरण के बाद वोडाफोन इंडिया ने जियो के साथ पीओआई की संख्या तीन गुणा करने का फैसला किया है, ताकि संपर्क की क्षमता में सुधार हो सके। वोडाफोन को उम्मीद है कि उन सभी मुद्दों को जो ट्राई और जियो के समक्ष उठाया गया है, उस पर विधिवत विचार कर उसे जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा।”

इससे पहले जियो ने कहा था कि दूसरे ऑपरेटर उसे पर्याप्त कनेक्शन मुहैया नहीं करा रहे हैं, जिसके कारण उसके उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है।

रिलायंस जियो का औपचारिक लांच 5 सितंबर को हुआ था।

LIVE TV