रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने वेनेजुएला से बंद किया तेल का कारोबार

नई दिल्ली : वेनेजुएला की निकोलस मादुरो सरकार को अलग करने में जुटी अमेरिकी सरकार अब भारत पर तेल व्‍यापार बंद करने कादबाव डाल रही है। वही अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भारत से वेनेजुएला से कच्‍चे तेल का बहिष्कार करने को कहा है। लेकिन इस बीच मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने वेनेजुएला से तेल निर्यात बंद कर दिया है। जहां कंपनी का कहना है की प्रतिबंधों को हटाये जाने तक निर्यात बंद रहेगा। वही देखा जाये तो रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की अमेरिका स्थित सहयोगी कंपनी वेनेजुएला की सरकारी कंपनी PDVSA को कच्‍चे तेल का निर्यात करती है। जहां इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के जामनगर स्थित रिफाइनरी ने वेनेजुएला से कच्चे तेल की खरीद भी करीब एक तिहाई कम कर दी है।

Reliance Industries Limited

बता दे रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के स्‍पोकपर्सन ने न्‍यूज एजेंसी पीटीआई से कहा है की अमेरिकी सरकार द्वारा वेनेजुएला की सरकार पर जनवरी 2019 में लगाए प्रतिबंधों के बाद से इनका पूरा अनुपालन करने के लिए कंपनी अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ लगातार संपर्क में है। जहां इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि हमारी अमेरिकी सहयोगी कंपनी ने वेनेजुएला की सरकारी कंपनी PDVSA के साथ सारा कारोबार बंद कर दिया है और इसकी वैश्विक मूल कंपनी ने कच्चा तेल की खरीद को बढ़ाया नहीं है।

 

लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों में हुई हेराफेरी, वरिष्ठ नेता टॉम वडक्कन बीजेपी में शामिल

दरअसल वेनेजुएला में राजनीतिक और आर्थिक संकट के हालात हैं। जहां इस संकट के बीच अमेरिकी प्रशासन ने वेनेजुएला की विपक्ष के नेता और नेशनल एसेंबली के अध्यक्ष जुआन गुआइदो को देश के राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दे दी है और उन्होंने मादुरो से पद छोड़ने को कहा है। इसके लिए अमेरिकी सरकार लगातार दबाव बना रही है और दुनिया के अन्‍य देशों को भी रणनीतिक तौर पर जुटाने का प्रयास कर रही है। इसी के तहत अमेरिका ने भारत से भी वेनेजुएला के साथ कच्‍चे तेल का व्‍यापार नहीं करने को कहा है।

 

LIVE TV