रियो में मिला बाबा जी का ठुल्लू तो तानाशाह ने घर में करा डाला ओलंपिक

रियो उत्तर कोरिया। तानाशाह शासक किम जोंग ने राजधानी प्योंगयांग में ओलंपिक खेलों के तर्ज पर 13वे पीपल्स गेम्स का मोरन हिल्स पार्क में शुभारंभ किया। ये खेल 31 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। प्रतियोगियों ने इन गेम्स में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बता दें कि किम जोंग ने अपने खिलाड़ियों के रियो ओलंपिक 2016 में खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें कोयले की खदान में काम करने की सजा दी थी।

पीपल्स गेम्स के दौरान वहां के खिलाड़ियों ने अपने हुनर से सबका दिल जीत लिया। गेम्स में सी-सौ का मुकाबला हुआ। इस खेल के लिए आपको अच्छा संतुलन बनाना ज़रूरी होता है। सी-सौ उत्तर कोरिया के पारंपरिक खेलों में से एक है जिसकी वजह से इसका महत्व ज्यादा माना जाता है।

उत्तर कोरिया के खिलाड़ियो ने रियो ओलंपिक में कुल सात मेडल जीते थे। जिनमें दो गोल्ड मेडल भी शामिल हैं। लेकिन इस जीत के बावजूद वो अपने तानाशाह शासक को खुश करने में न-कामयाब रहे। जोंग ने मेडल न जीत पाने वाले खिलाड़ियों को कोयले की खदान में काम करवाया था। उनके अच्छे घर खाली कराए और उन्हें निम्न स्तर के घरों में जाने पर मजबूर किया था। और तो और उनके राशन कार्ड की लिमिट भी बहुत कम कर दी गई। खबरों के मुताबिक सिर्फ हारने वाले खिलाड़ी नहीं, बल्कि उनके परिवारवालों को भी कोयला खदानों में काम पर लगाया गया था।

किम जोंग के गुस्से की वजह बना था उत्तर कोरिया का उसके सबसे बड़े दुश्मन देश दक्षिण कोरिया से कम मेडल जीतना।

 

 

LIVE TV