रिमांड के दौरान आतंकी इनामुल ने किए कई खुलासे, एटीएस ने चैट भी की रिकवर

सहारनपुर एटीएस की ओर से देवबंद से गिरफ्तार लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े आतंकी ने रिमांड के दौरान कई खुलासे किए हैं। एटीएस की ओर से इनामुल की डिलीट चैट को रिकवर कर लिया गया है। चैट की रिकवरी होने के साथ ही पता लगा है कि आरोपी आतंकियों से बात करता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इनामुल के पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के भी आतंकियों से संपर्क थे। वह लैपटॉप से इंटरनेट कॉल करता था। फिलहाल एटीएस उसे भी रिकवर करने के प्रयास में लगी हुई है।

गौरतलब है कि एटीएस ने कोर्ट के आदेश पर इनामुल को 5 दिन की रिमांड पर लिया था। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इनामुल आतंकियों से सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जुड़ा हुआ था। मैसेंजर और व्हाट्सऐप के जरिए ही वह पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेशी आतंकियों के संपर्क में था।

LIVE TV