रिपोर्ट में हुआ खुलासा , अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में बीजेपी के सांसद समित 12 लोगो के मोबाइल हुए चोरी…

देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के अंतिम संस्कार के दौरान घाट पर कई नातों समित लोगो के मोबाइल फोन चोरी हो गये हैं। बतादें की देखा जाये तो रिपोर्ट में सामने आया हैं की कुल 12 लगो के स्मार्टफोन चोरी हुए हैं. इनमे से बीजेपी के सांसद बाबुल सुप्रीमो का नाम भी जुदा हैं।

 

 

वहीं अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में जेबकतरों के पहुंचने की खबर आ चुकी है। इस संबंध में पतंजलि के प्रवक्ता एस के तिजारावाला का ट्वीट भी सामने आया है। लेकिन पतंजलि के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने ट्वीट करके शिकायत की है कि रविवार शाम उनका और सुप्रियो सहित 10 अन्य व्यक्तियों के मोबाइल फोन की चोरी हो गई।

समुंद्र में डूबता नज़र आ रहा हैं ये शहर , 2024 तक बदल जायेंगी इंडोनेशिया की राजधानी…

लेकिन पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले में एक शिकायत दर्ज कर ली गई है लेकिन कश्मीरी गेट पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। बाबुल सुप्रियो और एसके तिजारवाला समेत राज्य मंत्री सोम प्रकाश का फोन भी चोरी हुआ था।

दरअसल निगम बोध घाट पर पहुंचे सामान्य लोग जेबकतरों के शिकार बने। इसी दौरान आरोपी किसी बात पर आपस में झगड़ा करने लगे तो पुलिस की उन पर नजर गई। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं रविवार दोपहर निगम बोध घाट पर वीवीआईपी लोगों के अलावा आम लोगों को भी भारी भीड़ थी। वे अपने नेता को अंतिम विदाई देने आए थे।

भीड़ का फायदा उठाने के लिए कुछ जेबतराश वहां पहुंच गए। धक्का-मुक्की के दौरान आरोपियों ने कुछ लोगों की जेब पर हाथ भी साफ कर लिया। जहां इस दौरान वे आपस में बहस करने लगे। पुलिस ने इनको झगड़ा करते देखा तो फौरन दबोच लिया। घटना को लेकर उत्तरी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं थे।

 

 

LIVE TV