Live today Exclusive : न्यूज रिपोर्टर की लाइव मौत देखिए…

नई दिल्ली| कहते हैं कि इस दुनिया में जिसने भी जन्म लिया है उसकी मौत निश्चित है. जन्म के समय ही विधाता हर किसी के आखिरी दिन को भी तय कर देता है. लोग पैदा होते हैं, बड़े-बड़े काम करते हैं और फिर अलविदा कह जाते हैं. यही दुनिया का दस्तूर है.

रिपोर्टर की लाइव मौत

मौत एक ऐसी चीज है जिसके बारे में लोग खौफ के चलते बात नहीं करना चाहते. दुनिया में शायद ही कोई ऐसा हो जो इस दिन को देखना चाहता हो. फिर भी कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जिनमें ना चाह कर भी मौत का चेहरा सामने आ ही जाता है.

ऐसी ही एक घटना पाकिस्तान में घटी है. जहां ‘चैनल 92’ की एक महिला टीवी पत्रकार की लाइव रिपोर्टिंग करते-करते मौत हो गई. बाद में पता चला कि ये रिपोर्टर ब्रेन हेमरेज से ग्रसित थी. ब्रेन हेमरेज वो बीमारी है जो शरीर के सबसे अहम हिस्से यानी कि दिमाग पर अपना असर दिखाती है.

इस बीमारी के चलते कोई भी व्यक्ति सेकेंडों में काल के गाल में समा जाता है और छोड़ जाता है तो बस यादें. हालांकि अभी तक इस रिपोर्टर के नाम का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन फिर भी किसी पत्रकार की ये पहली ऑनस्क्रीन मौत मानी जा रही है.

ये रहा वीडियो:

https://www.youtube.com/watch?v=hqwsoapOLUA

LIVE TV