रिटायर्ड अधिकारी की होटल में रहस्यमय मौत, मचा हडकंप  

रिटायर्ड अधिकारी की मौतगोण्डा। यहां होटल के कमरे में एक रिटायर्ड अधिकारी की मौत रहस्यमय स्थितियों में हो गयी। मौत से इलाके में हडकंप मच गया। सुल्तानपुर में सहायक रेशम अधिकारी के पद से रिटायर हुए बंशीधर सिंह नाम के अधिकारी यहां तीन दिनों से ठहरे हुए थे। वे अपनी पेंशन पत्रावलियों को पूर्ण कराने आए हुए थे।

रिटायर्ड अधिकारी की मौत

ख़बरों के मुताबिक़ गुरुवार देर रात उनके कमरे का दरवाजा खुला होने के कारण होटल के नौकर ने आवाज लगाई तो उधर से कोई जवाब नहीं मिला, नजदीक जा कर देखा तो वे अचेत अवस्था में पड़े थे।

नौकर ने 108 एंबुलेन्स की सहायता से जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मूलतः जौनपुर जनपद के सिकरारा थाना के गांव राम नगर निवासी बंशीधर सिंह सुल्तानपुर जिले में बतौर रेशम विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे।

विगत 31 जुलाई 2016 को वे सेवानिवृत हो गये थे। बताया जाता है कि गोण्डा मण्डलीय कार्यालय से ही इनका वेतन लग रहा था क्योंकि सुल्तानपुर से पहले इनकी तैनाती बहराइच जनपद में थी।

होटल से मिले मोबाइल नम्बर से इनके परिजनों को सूचना दी गयी होटल के मालिक ने बताया कि बुधवार की शाम ये अपने लड़के जितेन्द्र के साथ आये थे। गुरुवार को लड़का घर चला गया।

लड़के ने शुक्रवार को आने के लिए कहा था लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही पिता की मौत हो गयी। सूचना पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वहीं उप निदेशक रेशम एस. के. सिंह ने बताया कि इनका कोई कागजात मेरे कार्यालय में लम्बित नहीं है। सारे प्रपत्र अपर निदेशक कोषागार को भेजा जा चुका हैं।

LIVE TV