राहुल गांधी को मिली नई नौकरी लेकिन मालिक ने कर दिया इनकार

राहुल गांधीगाज़ियाबाद| उत्तर प्रदेश पुलिस ने राहुल गाँधी की फोटो वाले वेरिफिकेशन फॉर्म का सत्यापन किया है| इस सत्यापन में राहुल गाँधी को फ्लैट का नौकर बताया गया है| इस कारनामे के बाद हर वक़्त चौकन्ना रहने का दावा करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस की सजगता पर सवालिया निशान लग गये हैं|

यह मामला इंदिरापुरम की एक सोसाइटी एचआरसी प्रोफेशनल का है| सोसाइटी में घरेलू नौकरों के लिए उनके  सत्यापन फॉर्म का निरीक्षण चल रहा था| उसी दौरान एक फॉर्म मिला जिसमे राहुल गांधी की फोटो, नाम और पता लिखा हुआ था| उस फॉर्म पर इंदिरापुरम थाने की मुहर भी लगी हुई थी|

इस फॉर्म के मिलते ही स्टॉफ और वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया| आनन-फानन में इसकी शिकायत एसएसपी, एसपी और इंदिरापुरम थाने के इंचार्ज से की गई।

इस फॉर्म में नौकर की फोटो के रूप में कांग्रेस उपाध्यक्ष की तस्वीर के साथ-साथ नौकर का नाम भी राहुल गांधी ही लिखा है| नौकर के पिता के नाम के आगे स्वर्गीय राजीव गांधी भी लिखा हुआ है| इस नौकर के पते के रूप में 12 तुगलक लेन नई दिल्ली लिखा हुआ है| यही राहुल गांधी का असली सरकारी आवास है। फॉर्म में राहुल का व्यवसाय राजनीति बताया गया है और वह शादीशुदा भी नहीं हैं| फिर भी यूपी पुलिस ने इस फॉर्म को बिना देखे ही सत्यापित कर मुहर लगा दी|

वहीँ, जिस फ्लैट की तरफ से यह आवेदन हुआ है, उसके मालिक का कहना है कि उनकी ओर से इस तरह का कोई आवेदन नहीं किया गया| उनके यहां पहले से ही दो नौकर हैं|

इससे पहले भी लखनऊ के केजीएमयू में भी राहुल गाँधी को मनोरोगी बताते हुए उनके इलाज के लिए ओपीडी का रजिस्ट्रेशन कार्ड तक बन गया था|

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी अब जांच की बात कर रही है| लेकिन पुलिस की सजगता पर सवालिया निशान उठना लाजिमी है|

राहुल गाँधी की राजनैतिक साख

राहुल गांधी कोई आम आदमी नहीं हैं| वे देश की सबसे पुरानी राजनैतिक पार्टी ‘कांग्रेस’ के उपाध्यक्ष हैं|  इसके बाद भी अगर यूपी पुलिस उन्हें नहीं पहचानती तो इस बात से पुलिस की सुस्ती का अंदाजा लगाया जा सकता है|

 

LIVE TV