
कांग्रेस को मंगलवार को एक बड़ा झटका लगा। दरअलस केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के विधायक ए जॉन कुमार ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इस इस्तीफे के बाद सत्तारूढ़ कांग्रेस में संकट गहरा गया है। वहीं इस इस्तीफे की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। कुमार का इस्तीफा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे से ठीक पहले हुआ है। कुमार मुख्यमंत्री वी नारायण सामी के करीबी माने जाते हैं। कुमार के इस्तीफे को विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के लिए एक और झटका माना जा रहा है।

ज्ञात हो कि ए जॉन कुमार वर्ष 2019 में हुए उपचुनाव में कामराज नगर सीट से निर्वाचित हुए थे। आपको बता दें कि राहुल गांधी बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत करने आ रहे हैं। हालांकि उनके दौरे से पहले विधानसभा से इस्तीफा देने वाले वह चौथे कांग्रेसी विधायक हैं। ए जॉन कुमार का इस्तीफा पार्टी के वरिष्ठ विधायक मल्लाडी कृष्णा राव के इस्तीफे के बाद आया है, जिन्होंने पहले स्वास्थ्य मंत्री का पद छोड़ दिया था और सोमवार को विधानसभा से भी इस्तीफा दे दिया था।