राहुल के तानाशाह वाले बयान पर भाजपा ने किया पलटवार, दिया यह करारा जवाब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सुबह इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि दुनिया में कई तानाशाहों के नाम ‘M’ से क्यों शुरू होते हैं? इसी साथ उन्होंने  मार्कोस, मुसोलिनी, मिलोसेविक, हुस्नी मुबारक, मोबुतू, मिकोमबेरो, मुशर्रफ के नामों का उदापरण भी दिया था। राहुल के इस हमले का बीजेपी ने काफी जबरदस्त जवाब दिया है।

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट के जरिए कहा कि, ‘M से Mohandas भी थे – साबरमती के संत, बापू – the greatest apostle of truth and non-violence. भारत की मिट्टी की बात ही अलग है, ये तानाशाह नहीं बुद्ध और महावीर की वसुधा है। छोड़िये आप नहीं समझेंगे राहुल जी।

राहुल गांधी के बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जवाब देते हुए कहा कि, ‘अंजान राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि अधिकतर तानाशाहों के नाम M से शुरू होते हैं। मैंने उनसे पूछा है कि मोहनदास करमचंद गांधी अहिंसा के पुजारी थे जो सारे विश्व में जाने जाते हैं। उनका नाम भी M शब्द से शुरू होता है। उनके बारे में उनकी क्या राय है?’

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर ट्विटर यूजर ने भी तरह-तरह के कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि एम से ही मनमोहन सिंह और मोतीलाल नेहरू का भी नाम शुरू होता है।

LIVE TV