राहतसेतू पोर्टल बनेगा गरीब-मजदूरों का सहारा

जालौन. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने देश के लाखों मजदूरों और कामगारों का रोजगार छीनकर उन्हें बेरोजगार बना दिया है। जिससे वह परेशान हैं और भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। ऐसे में जालौन के उरई की रहने वाली एक महिला शिक्षिका आगे आई है। जिन्होंने एक ऐसा पोर्टल लांच किया है जिसके माध्यम से वह जरूरत मंदों की मदद कर सकें।


तस्वीरों में दिखाई देने वाली यह महिला उरई की रहने वाली है और यह पेशे से एक शिक्षिका है जिनका नाम स्वयंप्रभा दुबे है। महिला शिक्षिका ने राहत सेतु के नाम से एक पोर्टल लांच किया है, जिसका मुख्य उद्देश्य उन लोगों की मदद करना है, जो कोरोना काल के संकट में अपनी नौकरी, रोज़गार को गवा चुके हैं। इस पोर्टल को लांच हुए अभी कुछ ही दिन बीते है और इस पोर्टल से दर्जनों लोग जुड़ भी चुके हैं, जो जरूरत मंदों की मदद करने में जुटे है। बता दें, यह पोर्टल दो तरह के लोगों को जोड़ने का काम कर रहा है, जिसमें एक डोनर और एक लाभ लेने वाला है। इन दोनों के बीच संबंध बनाने का काम राहतसेतु कर रहा है।

LIVE TV