अब मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी, मोदी सरकार ने जारी की 400 करोड़ की नई योजना

राष्ट्रीय मॉनसून मिशनअगरतला। राष्ट्रीय मॉनसून मिशन (एनएमएम) के तहत मौसम पूर्वानुमान प्रणाली का साल 2019 तक देश भर में ब्लॉक स्तर तक विस्तार किया जाएगा। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्ष वर्धन ने यहां यह बातें कही। मंत्री ने शुक्रवार की रात को संवाददाताओं से कहा, “हमने हाल ही में 400 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय मॉनसून मिशन की शुरुआत की है, ताकि मॉनसून का ब्लॉक स्तर तक का सटीक पूर्वानुमान लगाया जा सके।”

वर्धन ने यह बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के तीन साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि एनएमएम मौसम का पूर्वानुमान लगाने का एक क्रांतिकारी कदम है और इससे किसानों, नीति निर्माताओं, प्रशासकों और सभी संबंधित पक्षों की समान रूप से मदद करेगा।

उन्होने कहा, “पहाड़ी उत्तर-पूर्वी राज्यों में मौसम का सटीक पूर्वानुमान लगाने के लिए ज्यादा आधुनिक डॉप्लर वेदर राडार को मेघालय के चेरापूंजी, डिब्रुगढ़ के मोहनवाड़ी (असम), और अगरतला (त्रिपुरा) में स्थापित किया गया है। इससे देश भर के 2.1 करोड़ किसानों को मौसम की जानकारी दी जाएगी।”

उन्होंने यह भी कहा कि विज्ञान मंत्रालय ने महाराष्ट्र के कोयना और मेघालय के शिलांग में भूंकप पूर्वानुमान के अध्ययन के लिए दो बड़े केंद्र स्थापित करने के लिए 475 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू की है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर-पूर्व के राज्यों के सर्वागीण विकास को प्राथमिकता दी है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्कूलों में सालाना 75,000 छात्रों को प्रयोगशाला सुविधा मुहैया कराने के लिए जल्द ही एक नया कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

LIVE TV