बॉलीवुड क्वीन ने कहा, यूथ को आगे लेकर जाते हुए बेहतर बनाना ही राष्ट्रवाद

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शिरकत की. सेशन में कंगना ने बेबाकी के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की. कंगना ने फिल्म मणि‍कर्ण‍िका में झांसी की रानी का किरदार न‍िभाया. फिल्म को दर्शकों ने सराहा. कंगना ने इवेंट में बताया कि फिल्म करने के बाद आज नेशनलिज्म शब्द का उनके ल‍िए क्या मायने हैं.

बॉलीवुड क्वीन ने कहा, यूथ को आगे लेकर जाते हुए बेहतर बनाना ही राष्ट्रवाद

कंगना  ने कहा, नेशनलिज्म को गलत तरीके ये समझा जाता है. ये गॉड गिवन आइडिया नहीं है. हमारे पास यूथ की ज्यादा पॉपुलेशन है. नेशनलिज्म का मतलब यूथ को आगे लेकर जाते हुए बेहतर बनाना है. कंगना का कहना है कि आपको ये समझने की जरूरत है कि आपके ल‍िए क्या काम करेगा. देश में अमीर इंसान अमीर होता जा रहा है और गरीब पहले से ज्यादा गरीब हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/BugolGIHxU_/

कंगना ने इंडस्ट्री में अपने साथ होने वाले ब‍िहेव‍ियर पर बात करते हुए कहा- ”मुझे फिल्म इंडस्ट्री से किसी का सपोर्ट नहीं चाहिए. मैंने खुलकर कहा था कि मैं खान एक्टर्स के साथ काम नहीं करूंगी. मैं ऐसी एक्टर हूं, जिसने बड़े प्रोडक्शन हाउस और हीरो के साथ काम नहीं किया.

हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 72 घंटे से चल रहा है एनकाउंटर, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी…

मैंने अपने बलबूते सफलता पाई है. मैंने अपने रूल सेट किए हैं. मैंने अपने करियर में ज्यादातर नए डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर संग काम किया है. मैंने हमेशा अपनी आवाज उठाई है. बॉलीवुड क्लासेस के लिए है. ये कुछ लोगों के लिए काम करता है. जब आप चैलेंज करोगे तो वे लोग भड़केंगे ही.”

LIVE TV