दुतेर्ते पर प्राणघातक दस्ते के नेतृत्व का आरोप
मनीला| फिलीपींस के एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते पर आरोप लगाया है कि दावाओ शहर का महापौर रहने के दौरान विरोधियों की हत्या करवाने के लिए उन्होंने एक प्राणघातक दस्ते का नेतृत्व किया था। ख़बरों के मुताबिक, सीनेट में एक संवाददाता सम्मेलन में पूर्व पुलिस अधिकारी अर्तुरो लैसकानास ने स्वीकार किया कि दावाओ प्राणघातक दस्ता वास्तव में था। लैसकानास ने नेशनल पुलिस में दिसंबर 2016 तक एक पुलिस अधिकारी के रूप में काम किया।
राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते
लैसकानास ने कहा कि दुतेर्ते प्राणघातक दस्ते को प्रत्येक व्यक्ति की हत्या के लिए 400 डॉलर की रकम देते थे और कभी-कभी तो यह रकम काफी बड़ी होती थी।
लैसकानास ने इसके पहले अक्टूबर महीने में किसी प्राणघातक दस्ते के अस्तित्व से इनकार किया था। दुतेर्ते के दावाओ के महापौर (1988-2016) रहने के दौरान लगभग 20 वर्षो तक लैसकानास उनके नजदीकी रहे थे।
पूर्व पुलिसकर्मी ने अपने पूर्व के बयान के लिए खेद जताया और उसे ‘झूठा’ करार दिया। उन्होंने दुतेर्ते के आदेश पर कुछ लोगों की हत्या में अपनी संलिप्तता भी कबूली।
उन्होंने कहा कि जुन पाला में साल 2003 में एक रेडियो प्रस्तोता को मारने के लिए एक हत्यारे को भाड़े पर लेने के लिए दुतेर्ते ने उन्हें 30 लाख पेसोस दिए थे।
लैसकानास ने कहा कि 1993 में एक धार्मिक नेता जून बारसाबाल को मारने का उन्हें सीधा दुतेर्ते से आदेश मिला था और उन्होंने एक हलफनामा सौंपा, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह सीनेट सहित किसी भी सरकारी एजेंसी के समक्ष गवाही देने को तैयार हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते साल संसद के उच्च सदन ने दावाओ प्राणघातक दस्ते की जांच की थी, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह एक हजार से अधिक लोगों की मौत का जिम्मेदार था। हालांकि उसके अस्तित्व को साबित करने के लिए कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं लग पाया।