राष्ट्रपति भवन तक मार्च के बीच पुलिस ने लगाई धारा 144, राहुल और प्रियंका कांग्रेस मुख्यालय पर मौजूद

नए कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस सांसद राष्ट्रपति भवन की ओर कूच करने वाले हैं। राहुल की अगुवाई में कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा सांसद सुबह से ही 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर जमा हैं। वहीं राहुल गांधी विजय चौक से लेकर राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर उन्हें नए कृषि कानूनों में हस्तक्षेप की मांग करेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति को 2 करोड़ लोगों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

आपको बता दें कि कांग्रेस की तैयारियों के बीच ही पुलिस ने धारा 144 लगा दी है। एडिशनल डीसीपी के दीपक यादव के अनुसार मार्च की अनुमति नहीं दी गयी है। हालांकि उनकी ओर से यह भी कहा जा रहा है कि जिन 3 नेताओं को राष्ट्रपति भवन में अपॉइंटमेंट है उन्हें जाने के लिए पूरी छूट है। ज्ञात हो कि राहुल गांधी सुबह ही 10 बजे अपनी बहन और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के साथ मुख्यालय पहुंच चुके थे।