राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने जन्माष्टमी की दी बधाई

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने जन्माष्टमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, “मैं जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अपने देशवासियों को शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई देता हूं। भगवान कृष्ण का जीवन और उनकी शिक्षा, बिना फल की आशा किए हुए किसी व्यक्ति द्वारा उसके काम के प्रदर्शन पर जोर देता है, एक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अनेक रास्तों को बताता है तथा समाज के लिए नैतिक और नीतिपरक मूल्यों के महत्व को दर्शाता है।”

जन्माष्टमी

उन्होंने कहा, “भगवान कृष्ण के जन्मदिवस के इस शुभ अवसर पर हम प्रतीक्षा करें कि हम अपने विचारों, शब्दों और कर्मो में पुण्य और धर्म का मार्ग अपनाएंगे।”

उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने अपने संदेश में कहा है कि भगवान कृष्ण का ‘भगवद् गीता’ में परिणाम की चिंता किए बगैर ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने का शाश्वत संदेश संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

उपराष्ट्रपति ने कहा, “जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर देशवासियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। भगवान कृष्ण का जन्मदिवस, जन्माष्टमी का पर्व देश भर में पारंपरिक उल्लास और उत्साह से मनाया जाता है।”

उन्होंने कहा, “मैं कामना करता हूं कि यह शुभ दिन हमारे जीवन में शांति, सौहार्द, सद्भाव और समृद्धि लाएं।”

LIVE TV