दिव्यांगों के साथ बिग बी ने किया राष्ट्रगान, देखें वीडियो
मुंबई : राष्ट्रगान को कई रूपों में बनाया और दिखाया गया है. लेकिन इस बार राष्ट्रगान को अनोखे तरीके से पेश किया गया है. इस वीडियो सॉन्ग में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और कुछ बच्चे भी नजर आ रहे हैं.
यह राष्ट्रगान बहुत ही शानदार है. राष्ट्रगान में अमिताभ के साथ दिव्यांगों और विकलागों बच्चों भी दिख रहे हैं और वह साइन लैंग्वेज में राष्ट्रगान प्रस्तुत कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे में राष्ट्रगान के वीडियो को लॉन्च किया है. देश भर में इस वीडियो का प्रचार और प्रसार करने के लिए गोवा, भोपाल, चंडीगढ़ और कोल्हापुर में एक साथ दर्शकों के सामने लॉन्च किया गया था.
अगर आप इस वीडियो को गौर से देखेंगे तो इस वीडियो के बैकग्राउंड में दिल्ली का लाल किला दिख रहा है. यह वीडियो तीन मिनट का है.
इन दिनों अमिताभ अपकमिंग फिल्म थग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म की शूटिंग के सेट पर अमिताभ एक्शन सीन के दौरान घायल ही गए थे. उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है. इसके अलावा अमिताभ जल्द ही कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन में धमाल मचाएंगे. इस शो के कई प्रोमो अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए हैं.
https://www.youtube.com/watch?time_continue=13&v=IUfAwxFohoI