रावलपोरा में सुरक्षा बलों ने एक आतंकियों को किया ढेर, ऑपरेशन जारी

दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में शनिवार रात को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। हालांकि अभी तक मारे गये आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है। आपको बता दें कि इससे पहले सूचना मिली थी कि सेना ने जैश ए मोहम्मद के टॉप कमांडर विलायत उर्फ सज्जाद अफगानी को घेर लिया है।

आपको बता दें कि देर रात आतंकियों ने 6 नागरिकों को बंधक बना लिया था। इन्हें सुरक्षाबलों की ओर से छुड़ा लिया गया। फिलहाल ऑपरेशन जारी है और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है।

गौरतलब है कि रावलपोरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की थी। इस दौरान घेरा को सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरु कर दी और घेरा तोड़कर भागने की कोशिश की। हालांकि सुरक्षाबलों ने उन्हें समर्पण के कई मौके दिए लेकिन वह फायरिंग करते रहे। इसी के बाद मुठभेड़ शुरु हुई। इस दौरान 6 नागरिक बंधक बना लिये गए। जब सुरक्षाबलों ने सभी को सुरक्षित निकाला तब जाकर परिजनों ने राहत महसूस की।

LIVE TV