राम मंदिर निर्माण को लेकर बैठक में तय हुआ न्यास अध्यक्ष का नाम

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला काफी अहम रहा। इस फैसले के बाद से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने भव्य मंदिर बनाने की तरफ काम तेज कर दिया है। इस मुद्दे के सिलसिले में भाजपा और आरएसएस के बीच बैठक हुई और न्यास के अध्यक्ष पद के चयन पर चर्चा की गई।

राम मंदिर निर्माण

न्यास अध्यक्ष का नाम आरएसएस से तय करने पर सहमति बनी। इसके अलावा कारसेवा की तर्ज पर गांव-गांव अभियान चलाया जाएगा। इसमें सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद पूरे देश में बनी शांति व्यवस्था पर जनता का धन्यवाद भी दिया जाएगा।

वाराणसी-बाबतपुर मार्ग स्थित संत अतुलानंद स्कूल कोईराजपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी और सह सरकार्यवाह डा. कृष्णगोपाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा की ओर से प्रतिनिधित्व किया और राम मंदिर निर्माण में आरएसएस के अभियान पर चर्चा की।

सिर्फ इतनी सी बात पर 20 साल के युवक ने घर में फंदे पर झूलकर लगाई फांसी…

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष पर कई नामों पर चर्चा की गई। संघ ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी सुझाव मांगा। राम नवमी से राम मंदिर निर्माण की उम्मीद जताई गई और कारसेवा की तर्ज पर देशभर के हिन्दू समाज से सहयोग की रणनीति बनाई गई। इस दौरान आरएसएस के प्रांत प्रचारक रमेश, क्षेत्रीय प्रचारक अनिल, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री रत्नाकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

राम मंदिर निर्माण पर गांव-गांव मनेगा जश्न
आरएसएस की बैठक में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद पूरे देश में शांति का माहौल बनाए रखने के लिए गांव-गांव जश्न मनाने का निर्णय लिया गया। इसमें गांवों से राम मंदिर पर चर्चा कर फीडबैक और संघ की ओर से धन्यवाद भी दिया जाएगा।

LIVE TV