रामपुर। कोरोना वायरस से प्रभावित चीन के वुहान शहर में फंसे. प्रोफेसर दंपति समेत 100 भारतीय आज इंडिया वापस लौटेंगे. भारत से विशेष विमान दिल्ली से वुहान के लिए उड़ान भरेगा.
विशेष विमान में चीन में फंसे लोगों के लिए दवाइयां और अन्य सामान भी जाएगा. बतादें कि शैतान सिंह की बेटी नेहा, अपने प्रोफेसर पति एटा निवासी आशीष यादव के साथ वुहान में रहती है. वुहान में प्रोफेसर के तौर पर सेवाएं दे रहे आशीष और पत्नी नेहा ने वहां से निकालने की भारत सरकार से गुहार लगाई थी. दो सांसदों ने भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उन्हें वुहान से वापस लाने का अनुरोध किया था.