रामपुर में 300 हजार करोड़ से बनेगा एयरपोर्ट, जानें इस वायरल मैसेज की क्या है सच्चाई

रिपोर्ट – फहीम खान 

उत्तर प्रदेश : यूपी के रामपुर में कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक फेक मैसेज खूब वायरल हो रहा है जिसमे लिखा गया है कि रामपुर वासियों के लिए खुशखबरी है| रामपुर वासियो को विदेश जाने के लिए पहले दिल्ली जाना पड़ता था लेकिन अब नही जाना पड़ेगा क्योंकि रामपुर में जल्द बनने वाला है एयरपोर्ट जिससे विदेश जाना होगा आसान।

रामपुर में 300 हजार करोड़ से बनेगा एयरपोर्ट, जानें इस वायरल मैसेज की क्या है सच्चाई

आज लखनऊ में हुई मीटिंग में लिया गया निर्णय जिसके के लिए सरकार ने 300 हज़ार करोड़ रुपये देने की संभावना है। एयरपोर्ट बनने की ज़मीन जिसमे 26 ए पी डी की 500 बीघा ज़मीन पर बनने की पूरी संभावना या फिर आगापुर के खेतों में या रामपुर के पटवाई रोड के बीच मे बनेगा एयरपोर्ट, एयरपोर्ट से 10 प्लेन चलेगी जिसमे दो तो रामपुर से लखनऊ और तीन दिल्ली मुबई बेंगलुरू कोलकाता के लिए चलाई चलेगी। बाकी पांच विदेशो के लिए चलेगी ज़रूरत के हिसाब से।

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान के हवाई हमले को नाकाम करने के लिए भारतीय वायुसेना करेगी सम्मानित

इस वायरल मैसेज का सच जानने के लिए हमारी टीम उत्तरखंड के पंतननगर विमानपत्तन प्राधिकरण के निदेशक एस के सिंह से मुलाकात की एस के सिंह के पास 12 एयरपोर्ट का जार्च है जिसमे रामपुर के नज़दीक वाला मुण्डा पांडे एयरपोर्ट भी।

एस के सिंह ने बताया कि उन्होंने इस मैसेज को सिरे से खारिज कर दिया और कहा रामपुर और मुरादाबाद के बीच की दूरी पर पहले से ही मुंडा पांडे पर एयरपोर्ट बना है जिसमे दिल्ली, लखनऊ, के लिए फलाइट जा रही है।

रामपुर और एयरपोट की दूरी लगभाग 7 किलो मीटर की है तो वहाँ कैसे एयरपोर्ट बनाया जा सकता है। इस मैसेज के बारे में मुझे जानकारी नही थी इसमे जांच कराई जाएगी।

एक व्यक्ति के सीने में लगी गोली, ससुरालीजनों पर लगा गोली मारने का आरोप

बरहाल मैसेज का सच तो हमने जान ही लिया परन्तु समझ यह नही आ रहा आखिर इस मैसेज को लिख कर कोई क्यों वायरल कर रहा है और लोगो को भर्मित कर रहा है, अब इस मामले की जांच विमानपत्तन प्राधिकरण करेगा। और कार्यवाही भी होगी।

LIVE TV